November 10, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi: पीएम मोदी ने शेख हसीना से बात की, संसदीय चुनाव जीतने पर दी बधाई
PM Modi: पीएम मोदी ने शेख हसीना से बात की, संसदीय चुनाव जीतने पर दी बधाई

PM Modi: पीएम मोदी ने शेख हसीना से बात की, संसदीय चुनाव जीतने पर दी बधाई

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : January 8, 2024, 11:07 pm IST
  • Google News

नई दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने आम चुनाव में जीत दर्ज करने पर अपने बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत अपने पड़ोसी देश के साथ स्थायी और जन केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनावों में लगातार चौथी चुनाव में जीत हासिल करने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने चुनाव के सफल आयोजन के लिए बांग्लादेश के नागरिकों को बधाई दी और कहा कि हम बांग्लादेश के साथ अपनी स्थायी और जन केंद्रित साझेदारी को और ठोस करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विपक्षी दलों ने किया था चुनाव का बहिष्कार

हसीना की पार्टी अवामी लीग ने लगातार चौथी बार आम चुनाव में जीत दर्ज की है। मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी तथा उसके सहयोगियों ने चुनाव बहिष्कार करने का फैसला किया था। मीडिया की खबरों के मुताबिक, हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग ने 300 सीट वाली संसद में 223 सीट पर जीत दर्ज की। एक उम्मीदवार के निधन के कारण 299 सीट पर चुनाव कराए गए। इस सीट पर वोटिंग बाद में कराई जाएगी।

2009 से सत्ता पर काबिज है शेख हसीना

शेख हसीना 2009 से सत्ता में हैं और एकतरफा चुनाव में लगातार चौथी बार उनकी पार्टी ने जीत दर्ज की है। खास बात यह है कि 1991 में लोकतंत्र की बहाली के बाद से ऐसा दूसरी बार है, जब सबसे कम वोटिंग हुई।

ये भी पढ़ेः

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन