नई दिल्लीः नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रखा है। उन्होंने कहा कि हमने जांच एजेंसियों को खुली छूट दी है। इसी वजह से कुछ नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। पीएम ने आगे कहा कि कुछ लोग मुझे गाली देने का काम रहे हैं और आरोप लगाते हैं कि हेडलाइन बनाने के लिए काम करते हैं. वे भूल जाते हैं कि मैं हेडलाइन के लिए नहीं डेडलाइन के लिए काम करता हूं.
पीएम मोदी ने एक बार फिर भरोसा जताया है कि उनकी सरकार फिर से सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि भारत की जनता को अगले पांच साल में निर्णायक नीतियां और फैसले देखने को मिलेगा। अगले पांच साल में भारत में विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्र पहले की नीति से प्रभावित हैं। वहीं, विपक्षी दल परिवार पहले की नीतियों से प्रेरित है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य उद्योग 4.0 है। उन्होंने कहा कि हम डिजिटल प्रौद्योगिकियों को एकीकृत कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग अभी भी गैरेज जा रहे हैं। टायरों के आसपास घूमते रहते हैं। हमारी सरकार ने आम लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि एक आम आदमी को अपनी जिंदगी अपनी इच्छानुसार जीने की आजादी होनी चाहिए। हमने सैकड़ों कानूनों और विनियमों को रद्द कर दिया है।
कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों के दौरान लोगों को दो लाख सालाना की आय पर भी इनकम टैक्स देना पड़ता था। वहीं अब सात लाख रुपये सालाना की आय पर भी कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वह तालियां बटोरने के लिए करदाताओं का पैसा बांट सकते थे लेकिन यह उनका तरीका गलत था। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि पैसा बचाकर लोगों का जीवन आसान बनाया जा सकता है।
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…