नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार यानी 27 जनवरी को कहा कि राजनीतिक दलों का सदन के नियम तोड़ने वाले सदस्यों का समर्थन करना और उनके आचरण का बचाव करना संसद और राज्य विधानसभाओं के लिए अच्छा नहीं है। यहां 84वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चुने गए युवा प्रतिनिधियों को विधायी समितियों में अधिक अवसर दिया जाना चाहिए, ताकि वे नीति-निर्माण में अधिक हिस्सेदार बन सकें।
PM मोदी ने कहा कि एक समय था जब सदन में अगर कोई सदस्य नियम तोड़ता था और उस सदस्य के खिलाफ कार्रवाई होती थी तो सदन के वरिष्ठ सदस्य उनसे बात करते थे ताकि भविष्य में वह गलती न दोहराएं और सदन के नियम न तोड़ा जाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन आजकल कुछ राजनीतिक दल नियम तोड़ने वालों सदस्यों के समर्थन में खड़े होते हैं और उनकी गलतियों का बचाव करते हैं। यह स्थिति संसद या राज्य विधानसभाओं के लिए अच्छी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ई-विधान और डिजिटल संसद पहल के जरिए एक राष्ट्र, एक विधान मंच’ पर काम चल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में उनकी सरकार ने 2,000 पुराने कानूनों को निरस्त कर दिया है।
ये भी पढ़ेः
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खेल परिसर की…
म्यांमार में कई महिलाएं देह व्यापार करने पर मजबूर हैं। इसमें डॉक्टर- टीचर और नर्स…
पुष्पा 2 भगदड़ मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अल्लू अर्जुन आज…
सलमान रुश्दी की किताब 'द सैटेनिक वर्सेज' की भारत में बिक्री शुरू हो गई है।…
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चर्च के अंदर क्रिसमस मनाया…
जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक हुआ है। इसकी वजह से हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं।…