Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi: पीएम मोदी बोले- सदन के नियम तोड़नेवालों का बचाव करना विधायिका के लिए अच्छा नहीं

PM Modi: पीएम मोदी बोले- सदन के नियम तोड़नेवालों का बचाव करना विधायिका के लिए अच्छा नहीं

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार यानी 27 जनवरी को कहा कि राजनीतिक दलों का सदन के नियम तोड़ने वाले सदस्यों का समर्थन करना और उनके आचरण का बचाव करना संसद और राज्य विधानसभाओं के लिए अच्छा नहीं है। यहां 84वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने […]

Advertisement
PM Modi
  • January 27, 2024 10:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार यानी 27 जनवरी को कहा कि राजनीतिक दलों का सदन के नियम तोड़ने वाले सदस्यों का समर्थन करना और उनके आचरण का बचाव करना संसद और राज्य विधानसभाओं के लिए अच्छा नहीं है। यहां 84वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चुने गए युवा प्रतिनिधियों को विधायी समितियों में अधिक अवसर दिया जाना चाहिए, ताकि वे नीति-निर्माण में अधिक हिस्सेदार बन सकें।

PM मोदी ने कहा कि एक समय था जब सदन में अगर कोई सदस्य नियम तोड़ता था और उस सदस्य के खिलाफ कार्रवाई होती थी तो सदन के वरिष्ठ सदस्य उनसे बात करते थे ताकि भविष्य में वह गलती न दोहराएं और सदन के नियम न तोड़ा जाए।

2000 कानूनों को खत्म कियाः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन आजकल कुछ राजनीतिक दल नियम तोड़ने वालों सदस्यों के समर्थन में खड़े होते हैं और उनकी गलतियों का बचाव करते हैं। यह स्थिति संसद या राज्य विधानसभाओं के लिए अच्छी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ई-विधान और डिजिटल संसद पहल के जरिए एक राष्ट्र, एक विधान मंच’ पर काम चल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में उनकी सरकार ने 2,000 पुराने कानूनों को निरस्त कर दिया है।

ये भी पढ़ेः

Advertisement