नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार यानी 11 फरवरी को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में 7,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की आहार अनुदान योजना के तहत करीब दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त भी जारी की। पीएम मोदी ने इस अवसर पर […]
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार यानी 11 फरवरी को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में 7,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की आहार अनुदान योजना के तहत करीब दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त भी जारी की। पीएम मोदी ने इस अवसर पर झाबुआ में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लूट और फूट कांग्रेस की ऑक्सीजन रही है। कांग्रेस अब अपने पापों के दलदल में फंस चुकी है, वो उससे निकलने की जितनी कोशिश करेगी उतना ही और फंसेगी।
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह सुनने को मिल रहा है कि इस बार बीजेपी अकेले लोकसभा चुनाव में 370 के पार जाने वाली है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार मध्य प्रदेश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास जोर दे रही है। कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों में मध्य प्रदेश को रेलवे के विकास के लिए जितना पैसा मिला, आज हम उससे 24 गुना ज्यादा पैसा मध्य प्रदेश के लिए भेज रहे हैं। सुना है कि इन दिनों मध्य प्रदेश कांग्रेस में अंदरखाने खूब तबाही भी मची हुई है। जनता की उपेक्षा करने वालों का यही हाल होता है।
आगे पीएम मोदी ने कहा कि कुछ महीने पहले ही देश ने ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ पास करके लोकसभा और विधानसभा में महिला आरक्षण सुनिश्चित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि आपके सपने, आपके बच्चों के सपने, नौजवानों के सपने… ये मोदी का संकल्प है। गुजरात में मैंने देखा था कि आदिवासी पट्टों में स्कूलों की कमी के कारण बच्चों को स्कूल जाने के लिए कई किलोमीटर चलना पड़ता था। मैं मुख्यमंत्री बना तो इन पट्टों में मैंने कई स्कूल बनवाएं। अब आदिवासी बच्चों के लिए मैं देश भर में एकलव्य आवासीय स्कूल खुलवा रहा हूं।
ये भी पढ़ेेः