PM Modi: राष्ट्रपति मुर्मु के पत्र का पीएम मोदी ने दिया जवाब, राम के विचार हमें निरंतर…

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार यानी 23 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की चिट्ठी का जवाब दिया है। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा कि मैंने एक तीर्थयात्री के रूप में अयोध्या धाम की यात्रा की। मैं उस पवित्र भूमि पर पहुंचकर भावनाओं से अभिभूत हो गया जहां भक्ति और इतिहास का ऐसा संगम है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब दिया है। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा कि मैंने एक तीर्थयात्री के रूप में अयोध्या धाम की यात्रा की। मैं उस पवित्र भूमि पर पहुंचकर भावनाओं से अभिभूत हो गया, जहां भक्ति और इतिहास का ऐसा संगम है।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के पत्र पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि रामनगरी अयोध्या जाने से एक दिन पहले मुझे आपका पत्र मिला था। आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए बहुत आभारी हूं। आपके पत्र के हर शब्द ने आपके करुणामयी स्वभाव और प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजन पर आपकी असीम खुशी को व्यक्त किया।

राष्ट्रपति मुर्मु ने खिला था पत्र

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने से एक दिन पहले यानी 21 जनवरी को राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मु ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखना हमारे लिए गर्व की बात है।

ये भी पढ़ेः

Tags

AyodhyainkhabarPM modiPRESIDENT DRAUPDI MURMUram lalaram mandir ayodhaya
विज्ञापन