मथुराः भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में ब्रज रज महोत्सव चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रज रज उत्सव में शामिल होने के लिए गुरुवार यानी 23 अक्टूबर की शाम मथुरा पहुंचे। मथुरा आगमन पर पीएम मोदी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए मथुरा को अभेद्य किले में बदल दिया गया है। सुरक्षा को चाक चौबंद रखने के लिए बाहर से अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाया गया।
कृष्ण नगरी में पीएम मोदी
पीएम मोदी की सुरक्षा में आईपीएस, एडीशनल एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए गए है। पीएसी, एसपीजी और एनएसजी स्नाइपर ने भी सुरक्षा की कमान संभाल ली है। बता दें कि संत मीराबाई की 525वीं जयंती के उपलक्ष्य में ब्रज रज उत्सव मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ब्रज रज महोत्सव में शामिल होने मथुरा आए हैं। मथुरा आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। जिसके बाद पीएम मोदी का काफिला श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर रवाना हो गया। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर पीएम मोदी ने पूजा अर्चना भी की।
ब्रज उत्सव में होंगे शामिल
पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी ब्रज रज उत्सव में हिस्सा लेगें। कार्यक्रम का आयोजन धौलीप्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। पीएम मोदी के दौरे से कृष्ण भक्तों को खुशी की लहर दौर पड़ी है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी मीराबाई के नाम से डाक टिकट भी जारी कर सकते हैं। वहीं मीराबाई के जन्मदिन पर होने वाले महोत्सव में अभिनेत्री हेमा मालिनी की प्रस्तुति होगी। पीएम मोदी का मथुरा दौरा तय होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे।
पीएम मोदी के मथुरा पहुंचने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने विकास के नए मापदंड बनाए हैं। उन्होंने कहा कि मथुरा वृन्दावन में तेजी से विकास कार्य हुए हैं। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में जो कभी नहीं हुआ वह अब हो रहा है अब सभी लोग 22 जनवरी का इंतजार कर रहे है जब राम मंदिर का उद्घाटन होगा।
नंबर 1 की पोजिशन हासिल करने के लिए उन्होंने एक के बाद एक 3 ऐसी…
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।…
उन्होंने देश में बढ़ते यौन शोषण के मामलों और रेप की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर सियासी घमासान शुरू हो चुका…
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…
ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रकाशित करने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ…