PM Modi: वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, लिया विकसित भारत का संकल्प, बच्चों से बातचीत भी की

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी रविवार यानी 17 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वारणसी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी के कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नंदघर में बच्चों से बातचीत की। पीएम ने स्मार्ट सिटी वाराणसी की जानकारी भी ली। […]

Advertisement
PM Modi: वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, लिया विकसित भारत का संकल्प, बच्चों से बातचीत भी की

Sachin Kumar

  • December 17, 2023 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी रविवार यानी 17 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वारणसी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी के कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नंदघर में बच्चों से बातचीत की। पीएम ने स्मार्ट सिटी वाराणसी की जानकारी भी ली। पीएम मोदी और सीएम योगी ने ‘विकसित भारत’ का संकल्प लिया।

क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में बहुत सारी सरकारी योजनाएं बनाई गई हैं। उन सभी के अनुभव के आधार पर मुझे लगा कि देश के लिए सबसे जरूरी बात जिस पर ध्यान देना है कि सरकार की योजनाएं लोगों तक सही समय पर बिना किसी दिक्कत के पहुंचे। प्रधानमंत्री आवास योजना है तो सरकार की मदद से मकान बनें। सरकार के पीछे भागने की आवश्यकता नहीं है। सरकार को आगे बढ़कर काम करना चाहिए और जब से आपने मुझे यह काम दिया है। तब से लगभग चार करोड़ परिवारों को पक्के मकान मिल गए हैं।

कार्यकर्ताओं में दिखा जोश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से 2:53 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई नेता एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग द्वारा अपहरान 3:05 बजे निकला। वहीं एयरपोर्ट मुख्य गेट पर भारी संख्या में कार्यकर्ता कतार बद्ध होकर फूल वर्षा के साथ ही ढोल नगाड़े बजाते रहे और प्रधानमंत्री का काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ता रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री अपने कार्यकर्ताओं का हाथ दिखाकर अभिवादन करते रहे। वहीं कार्यकर्ता जोश से लबरेज लगातार हर हर महादेव के नारे लगाते रहे।

Advertisement