PM Modi: पीएम मोदी ने आज लॉन्च की Viksit Bharat @2047 योजना, युवाओं को मिलेगा नया मंच

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ‘विकसित भारत @2047: वॉयस ऑफ यूथ’ पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस अवसर पर PM देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, संस्थानों के प्रमुखों और संकाय सदस्यों को भी संबोधित करते नजर आए। पीएम मोदी का मकसद देश की राष्ट्रीय […]

Advertisement
PM Modi: पीएम मोदी ने आज लॉन्च की Viksit Bharat @2047 योजना, युवाओं को मिलेगा नया मंच

Tuba Khan

  • December 11, 2023 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ‘विकसित भारत @2047: वॉयस ऑफ यूथ’ पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस अवसर पर PM देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, संस्थानों के प्रमुखों और संकाय सदस्यों को भी संबोधित करते नजर आए। पीएम मोदी का मकसद देश की राष्ट्रीय योजनाओं, प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के निर्माण में देश के युवाओं को सशक्त रूप से शामिल करना है।

विकसित भारत @2047

पीएमओ द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण देश के लिए राष्ट्रीय योजनाओं, प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के निर्माण में युवा पीढ़ी को सक्रिय रूप से शामिल करना है। इस दृष्टिकोण के अनुरूप ही ‘विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज पहल देश के युवाओं को विकसित भारत के दृष्टिकोण में विचारों का योगदान करने के लिए एक मंच देना का कार्य करेगी। विज्ञप्ति में पीएमओ ने आगे बताया कि विकसित भारत@2047 का लक्ष्य भारत को उसकी आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है।

यह भी पढ़ें – http://Noida: 20 साल बाद कुंभ और माघ मेला जैसे आयोजनों के लिए नहीं होगा गंगा-यमुना में पानी, एनजीटी ने मांगा जवाब

Advertisement