Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi: पीएम मोदी ने किया पंडित मदन मोहन मालवीय से जुड़ी किताब का लोकार्पण, बोले- वो युवा पीढ़ी के आदर्श

PM Modi: पीएम मोदी ने किया पंडित मदन मोहन मालवीय से जुड़ी किताब का लोकार्पण, बोले- वो युवा पीढ़ी के आदर्श

नई दिल्लीः पंडित मदन मोहन मालवीय की 162वीं जयंती के अवसर पर ‘कलेक्टेड वर्क्स ऑफ पंडित मदन मोहन मालवीय’ के 11 खंडो की पहली श्रृंखला का लोकार्पण किया गया। दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्हें पंडित मदन मोहन मालवीय की पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया है। सनातन […]

Advertisement
PM Modi: पीएम मोदी ने किया पंडित मदन मोहन मालवीय से जुड़ी किताब का लोकार्पण, बोले- वो युवा पीढ़ी के आदर्श
  • December 25, 2023 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः पंडित मदन मोहन मालवीय की 162वीं जयंती के अवसर पर ‘कलेक्टेड वर्क्स ऑफ पंडित मदन मोहन मालवीय’ के 11 खंडो की पहली श्रृंखला का लोकार्पण किया गया। दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्हें पंडित मदन मोहन मालवीय की पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया है।

सनातन मूल्यो के धनी थे मालवीय- पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय ने राष्ट्र प्रथम के संकल्प को हमेशा आगे रखते थे। वे देश के लिए बड़ी से बड़ी ताकतों के विरुद्ध खड़े हुए थे। कठिन माहौल में भी उन्होंने देश के लिए संभावनाओं के बीज लगाए। उन्होंने कहा कि ऐसे महान शख्स सदियों में एक बार पैदा होते हैं। आने वाली कई पीढ़ियां उनके विचारों से प्रभावित रहेगी। वास्तव में पंडित मदन मोहन मालवीय आधुनिक सोच और सनातन मूल्यों के धनी थे।

मुझे भी काशी की सेवा करने का मौका मिला- पीएम मोदी

पंडित मदन मोहन मालवीय की संपूर्ण पुस्तक का लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह लोकार्पण अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है। यह संपूर्ण पुस्तक हमारी युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को उनके विचारों, आदर्शों और जीवन से परिचित कराने का एक मजबूत जरिया बनेगी। साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय की तरह मुझे भी काशी की सेवा करने का मौका मिला है।

Advertisement