September 19, 2024
  • होम
  • PM Modi: पीएम मोदी ने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन, कई विकास परियोजनाओं की सौगात

PM Modi: पीएम मोदी ने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन, कई विकास परियोजनाओं की सौगात

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से दो दिवसीय दक्षिण दौरे पर तिरुचिरापल्ली पहुंचे. इस दौरे के तहत पीएम मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और उन्होंने तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री स्टालिन, राज्यपाल आरएन रवि और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री की तारीफ में सिंधिया ने कही ये बात

टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री की तारीफ में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि एयरपोर्ट सिर्फ यात्रा का माध्यम ना रहें, बल्कि एयरपोर्ट ग्रोथ का केंद्र बनें. देश में आज एयरपोर्ट रोजगार का केंद्र बने हैं. धानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जो बदलाव हुआ है, उसमें सभी के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाया गया है. हवाई चप्पल पहनने वाला भी आज के समय में हवाई जहाज में यात्रा कर रहा है।

2047 में विकसित भारत बनाने में योगदान देंगे आप

तिरुचिरापल्ली की भारतीदासन यूनिवर्सिटी के 38वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जो विज्ञान आप सीख रहे हैं, वह एक गांव के किसान की सहायता कर सकता है और कई जटिल समस्याओं का समाधान निकाल सकता है. जो बिजनेस मैनेजमेंट आप सीख रहे हैं वह उद्योगों की सहायता कर सकता है और लोगों की कमाई बढ़ा सकता है. जो अर्थशास्त्र आप सीख रहे हैं वह गरीबी घटा सकता है. जो भी यहां से स्नातक हो रहा है वह 2047 में विकसित भारत बनाने में अपना योगदान दे सकता है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन