नई दिल्लीः तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया का शुभारंभ करने के मौके पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। राजधानी चेन्नई में आयोजित समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश भर से चेन्नई आए सभी एथलीटों और खेल प्रेमियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। आप सब मिलकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की सच्ची भावना दिखा रहे हैं। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि तमिलनाडु के गर्मजोशी लोग, खूबसूरत तमिल भाषा, संस्कृति, खान-पान और स्थानीय पकवान की मदद से यहां आने वाले तमाम खिलाड़ियों को घर जैसा अनूभूति कराएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे कितने ही खिलाड़ी इस धरती से निकले हैं। जो हर खेल में अपना छाप छोड़ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आप सभी को तमिलनाडु की इस धरती से और ज्यादा सीख मिलेगी। हम सभी भारत को दुनिया के टॉप स्पोर्टिंग देशों में खेलते देखाना चाहते हैं। इसके लिए बहुत जरूरी है कि देश में लगातार बड़े स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित हों, खिलाड़ियों का अनुभव बढ़े और निचले स्तर से खिलाड़ी चुनकर बड़े इवेंट्स खेलने आएं। ‘खेलो इंडिया’ अभियान आज इसी भूमिका को निभा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी खेलो इंडिया के उद्घाटन से पहले तमिलनाडु की जनता के बीच भी गए। उन्होंने रोड शो के दौरान जनता का अभिनंदन स्वीकार किया। पीएम मोदी के आगमन से उत्साहित चेन्नई की जनता सड़क के किनारे खड़े होकर पीएम मोदी पर फूल बरसाती नजर आई। पीएम मोदी ने खेलो इंडिया का शुभारंभ राजधानी चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया। यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेः
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…