Advertisement

PM Modi:पीएम मोदी ने बोइंग के तकनीकी केंद्र का किया शूभारंभ, कैंपस है बहुत ही खास

नई दिल्लीः पीएम मोदी ने शुक्रवार यानी 19 जनवरी को बेंगलूरु स्थित बोइंग सेंटर का शुभारंभ किया। बता दें कि बोइंग का यह कैंपस 43 एकड़ में फैला हुआ और इसे बनाने में 1600 करोड़ रुपए की लागत आई है। बोइंग का यह सेंटर अमेरिका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा निवेश है। वहीं उद्घाटन […]

Advertisement
PM Modi:पीएम मोदी ने बोइंग के तकनीकी केंद्र का किया शूभारंभ, कैंपस है बहुत ही खास
  • January 19, 2024 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः पीएम मोदी ने शुक्रवार यानी 19 जनवरी को बेंगलूरु स्थित बोइंग सेंटर का शुभारंभ किया। बता दें कि बोइंग का यह कैंपस 43 एकड़ में फैला हुआ और इसे बनाने में 1600 करोड़ रुपए की लागत आई है। बोइंग का यह सेंटर अमेरिका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा निवेश है। वहीं उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलूरु को अविष्कार और उपलब्धियों से जोड़ने वाला शहर है। बेंगलूरु भारत की तकनीकी क्षमताओं को वैश्विक आपूर्ति से जोड़ता है। नया कैंपस बेंगलूरु की पहचान को मजबूत करेगा।

उद्घाटन के दौरान कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया, राज्यपाल थावरचंग गहलोत और बोइंग के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे। बता दें कि बोइंग का यह सेंटर अमेरिका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा निवेश है। बेंगलूरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली में स्थित यह हाईटेक डिफेंस और एयरोस्पेस पार्क कैंपस है। इस सेंटर से वैश्विक एयरोस्पेश और रक्षा उद्दयोग के लिए अगली पिढ़ी के आधुनिक उत्पाद और सेवाएं विकसित की जाएंगी।

सुनकन्या कार्यक्रम की शुरुआत  

पीएम मोदी ने बोइंग कार्यक्रम की शुरुआत भी की जिसका उद्देश्य देश के बढ़ते विमानन क्षेत्र में पूरे देश से ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को बढ़ावा देना। यह योजना लड़कियों और महिलाओं को विज्ञान, प्रौधोगिकी, इंजनियरिंग और गणित क्षेत्रों में कौशल सीखने और विमानन क्षेत्र नौकरियों के लिए प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम के तहत युवतियों को एसटीईएम क्षेत्र से जु़ड़े करियर में रुची जगाने में सहायता मिलेगा। योजना के तहत 150 जगहों पर लैब बनाई जाएंगी।

ये भी पढ़ेः

Advertisement