नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 12 मार्च को गुजरात पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुल 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। जिसके बाद वंदे भारत की कुल संख्या 50 से अधिक हो गई है। ये सभी वंदे भारत देशभर में कुल 45 रुटों को कवर करती है। यहां देखें किन राज्यों के लिए सफर हुआ आसान
पीएम मोदी ने जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, उसमें शामिल है। अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूर- डॉ. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कालाबुरागी – सर एम, विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी औऱ खजुराहो- दिल्ली (निजामुद्दीन)। बता दें कि वर्तमान में वंदे भारत 24 राज्यों और 256 जिलों तक फैली हुई है।
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा वंदे भारत एक्स्प्रेस का संचालन होगा। जिसमें 10 ट्रेनों की यात्रा राजधानी में समाप्त होगी। ये ट्रेनें दिल्ली से देहरादून, भोपाल, अयोध्या, अमृतसर और खजुराहो जैसे अनेक गंत्वयों को जोड़ेगी। इसके बाद छह समर्पित ट्रेनों के साथ आर्थिक राजधानी मुंबई का नंबर आता है। जिसमें अहमदाबाद और गांधीनगर के लिए सेवाएं भी शामिल है। चेन्नई में पांच ट्रेन है और मैसूर के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत मंगलवार को होने वाली है।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…