नई दिल्ली: मकर संक्रांति का त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. सूर्य देव के मकर राशि में गोचर करने के दिन यह त्योहार मनाया जाता है. मकर संक्रांति के बाद से ही सारे शुभ काम शुरु हो जाते हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गायों को चारा खिलाया. इसकी तस्वीरें (PM Modi Pics) भी सामने आई हैं.

इन तस्वीरों में पीएम मोदी गायों को चारा खिला रहे हैं. ये तस्वीरें पीएम के आवास की हैं.

बता दें कि मकर संक्रांति का पर्व गौसेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत ही पीएम मोदी ने गौ सेवा कर लोगों को संदेश दिया.

मालूम हो कि इस साल देशभर में मकर संक्रांति का पर्व सोमवार यानी 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इसके साथ ही खरमास का समापन हो जाएगा.


Also Read: