नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज इस साल के अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की पहली कड़ी में देश को संबोधित किया। हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ का यह 85वां एपिसोड है, जिसका प्रसारण सुबह 11.30 बजे से ऑल इंडिया रेडियो न्यूज और मोबाइल एप पर किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, शिक्षा, कोरोना, गणतंत्र दिवस, सुभाष चंद्र बोस जयंती समेत कई विषयों पर बात की. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत गांधी जी को श्रद्धांजलि और सलामी के साथ की थी.
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हमारे पूज्य बापू की पुण्यतिथि है, 30 जनवरी का यह दिन हमें बापू की शिक्षाओं की याद दिलाता है.’ उन्होंने कहा, ‘अभी कुछ दिन पहले हमने गणतंत्र दिवस मनाया, देश के पराक्रम और पराक्रम की झांकी, जिसे हमने दिल्ली में राजपथ पर देखा, सभी को गर्व और उत्साह से भर दिया है. इंडिया गेट पर नेताजी की एक डिजिटल प्रतिमा स्थापित की गई है, भारत ने जिस तरह से इसका स्वागत किया, प्रत्येक देशवासी द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं को हम कभी नहीं भूल सकते। भारत स्वतंत्रता के अमृत पर्व में इन्हीं प्रयासों के माध्यम से अपने राष्ट्रीय प्रतीकों को पुन: स्थापित कर रहा है। हमने देखा कि इंडिया गेट के पास ‘अमर जवान ज्योति’ और पास में ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ एक हो गए थे।
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत में पद्म सम्मान की भी घोषणा हो चुकी है. पद्म पुरस्कार पाने वालों में कई ऐसे नाम हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये हैं हमारे देश के गुमनाम नायक, जिन्होंने सामान्य परिस्थितियों में असाधारण काम किया है। उदाहरण के तौर पर उत्तराखंड की बसंती देवी को पद्मश्री से नवाजा जा चुका है। बसंती देवी ने अपना पूरा जीवन संघर्षों के बीच गुजारा। इसी तरह मणिपुर की 77 वर्षीय लोरेम्बम बीनो देवी दशकों से मणिपुर की लीबा टेक्सटाइल आर्ट को संरक्षण दे रही हैं। उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है। बैगा आदिवासी नृत्य की कला को मान्यता देने के लिए एमपी के अर्जुन सिंह को पद्म पुरस्कार मिला है.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…