पीएम मोदी ने पटना साहिब में टेका मत्था, खाना बनाया, अरदासियों को परोसा लंगर

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है. इस बीच पीएम मोदी राजधानी पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे. यहां उन्होंने मत्था टेका और अरदास की. इसके बाद प्रधानमंत्री लंगर वाले एरिया में गए, वहां उन्होंने खाना बनाया. इसके साथ ही लोगों को अपने हाथ से लंगर परोसा.

20 मिनट तक गुरुद्वारे में रूके

प्रधानमंत्री मोदी करीब 20 मिनट तक पटना साहिब गुरुद्वारे में रुके. इस दौरान उनके साथ पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचने के दौरान सड़क की चौड़ाई के कम होने की वजह से उनका काफिला फंस गया. इसके बाद बैरिकेडिंग को हटाकर काफिला निकाला गया.

#WATCH | PM Narendra Modi serves langar at Gurudwara Patna Sahib in Patna, Bihar pic.twitter.com/FWBdcj40Fe

— ANI (@ANI) May 13, 2024

सिख समुदाय में दिखा उत्साह

पीएम मोदी के आगमन को लेकर पटना शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. प्रधानमंत्री के पटना साहिब में कार्यक्रम को लेकर सिख समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पीएम के पहुंचने से पहले तख्त श्री हरविंदर साहिब गुरुद्वारा को रंग रोगन से सजाया गया था.

यह भी पढ़ें-

PM Modi Road Show: पटना रोड शो में पीएम मोदी की पहली झलक, उमड़ा जनसैलाब

Tags

inkhabarPatna SahibPM modiPM Modi in Patna Sahibpm modi newsइनखबरपटना साहिबपीएम मोदीपीएम मोदी इन पटना साहिबपीएम मोदी न्यूज़
विज्ञापन