Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi on Sonia Rahul Congress In interview: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- 40 सालों तक देश पर राज करने वाले आज बेल पर बाहर हैं

PM Modi on Sonia Rahul Congress In interview: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- 40 सालों तक देश पर राज करने वाले आज बेल पर बाहर हैं

PM Modi on Sonia Rahul Congress in Interview: नए साल के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है. ऐसे में इस इंटरव्यू के दैरान पीएम मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने राम मंदिर, सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी जैसे बड़े मुद्दों पर खुल कर बात की.

Advertisement
PM Modi on Sonia Rahul Congress in Interview, PM Narendra Modi ANI Interview, ANI Interview, Narendra Modi, ANI Interview 2019 Updates, ANI, surgical strike, lok sabha election 2019, congress, RBI, urjit patel, Modi ANI Interview 2019 live Updates, Congress, Modi said Congress family out on bail, bail for financial irregularities, Sonia Rahul Congress in Interview, Prime Minister Narendra Modi
  • January 1, 2019 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के शुरू होते ही समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है. साल 2019 के पहले ही दिन दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़े मुद्दों पर खोल कर बात की. इन बड़े मुद्दों में राम मंदिर मुद्दा, नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, भारत-पाकिस्तान के संबंध आदि कई मुद्दे शामिल थे. इस दौरान पीएम मुद्दे ने विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए, राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि ‘कांग्रेस देश की वह पार्टी है जो देश की फर्स्ट फैमिली होने के नाते जिसने चालीस सालों तक देश पर राज किया उन्हें जमानत पर निकलना पड़ा ये बड़ी बात है, भूतपूर्व वित्त मंत्री को अदालत के चक्कर काटने पड़ते हैं ये छोटी बात नहीं है.  वित्तीय अनियमितताओं के लिए परिवार जमानत पर है.

इसके अलावा पीएम मोदी ने यह बताया कि वह कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते है तो इसका मतलब है कि वंशवाद और भ्रष्टाचार से मुक्ति, जिसका कांग्रेस ने वर्षों से पालन किया है. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा एक वंशवाद द्वारा चलने वाली पार्टी नहीं है. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर विवाद पर कहा कि जब तक मामला अदालत में तब तक सरकार राम मंदिर पर अध्यादेश नहीं ला सकती.

इसके साथ ही हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनावों में हुई भाजपा की हार पर पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव देश का एक छोटा पहलू था, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी के भीतर नुकसान का हिसाब लगाया गया है और उसके लिए सुधारात्मक उपाय किए जा रहे हैं.

PM Narendra Modi ANI Interview Political Reactions Live: प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू पर कांग्रेस का हमला, कहा-जुमलों भरा मोदी जी का साक्षात्कार

Pension for Daily Wagers: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को भी पेंशन देने की तैयारी

Tags

Advertisement