PM Modi On Parliament Security Breach: पीएम मोदी ने मंत्रियों से मामले को गंभीरता से लेने को कहा

नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक केे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi On Parliament Security Breach) ने मंत्रियों को निर्देश दिए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने 14 दिसंबर को अपने मंत्रियों से इस पूरे मामले को गंभीरता से लेने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को सावधानी बरतनी होगी। बता दें कि सदन में आसन की अवमानना और अनादर को लेकर 14 सांसदों शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।

पीएम ने मंत्रियों को दी सलाह

एक मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा की सुरक्षा में चूक मामले को गंभीरता से लेने के लिए पीएम मोदी (PM Modi On Parliament Security Breach) ने अपने मंत्रियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंत्रियों से कहा है कि वे इस पूरे मामले को गंभीरता से लें। इसके साथ ही पीएम ने मंत्रियों को मामले पर हो रही राजनीति से दूर रहने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि हम सभी को सावधानियां बरतने की जरूरत है।

संसद से 14 सदस्य हुए निलंबित

मामले को लेकर विपक्ष के नेता दोनों सदनों में गृह मंत्री अमित शाह से जवाब की मांग कर रहे थे। इस दौरान सदन में हंगामा हो गया। इसके बाद सदन में आसन की अवमानना और अनादर को लेकर 14 सदस्यों को सदन से निलंबित कर दिया गया। लोकसभा से 14 सांसद निलंबित हुए हैं। वहीं, राज्यसभा से टीएमसी के सांसद डेरेक ओब्रायन को निलंबित किया गया है।

कौन हुआ निलंबित?

संसद में आसन की अवमानना को लेकर पहले कांग्रेस के 5 सदस्य- टीएन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस सदन से निलंबित हुए। इसके बाद कांग्रेस के 4 और सदस्यों- वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद और मणिकम टैगोर को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा डीएमके की कनिमोई और एसआर प्रतिबन, माकपा के एस वेकटेशन, पी आर नटराजन और केके. सु्ब्बारायन को सदन से निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Viral Video: शपथ ग्रहण समारोह में टेबल खिसकाते नजर आए पीएम मोदी, वीडियो वायरल

Tags

inkhabarLok Sabhalok sabha security breachNews in HindiparliamentParliament newsParliament Security BreachPM modiPM Modi instructionspm modi news
विज्ञापन