PM Modi On Nitish Kumar: ‘कोई शर्म नहीं है उनको…गंदी बातें कर रहे’

नई दिल्ली: मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) के विधानसभा में दिए गए बयान पर कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी, कुछ पक्ष में रहे तो कुछ ने इस बयान की कड़ी नींदा की। इस बीच बुधवार को नीतीश के इस बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर […]

Advertisement
PM Modi On Nitish Kumar: ‘कोई शर्म नहीं है उनको…गंदी बातें कर रहे’

Manisha Singh

  • November 8, 2023 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) के विधानसभा में दिए गए बयान पर कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी, कुछ पक्ष में रहे तो कुछ ने इस बयान की कड़ी नींदा की। इस बीच बुधवार को नीतीश के इस बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने नीतीश को कहा कि उन्हें कोई शर्म नहीं है, इसलिए वह विधानसभा में माता-बहनों के सामने ऐसी भाषा में बातें कर रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश के गुना में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने की आलोचना

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि जो नेता इंडिया गठबंधन का झंडा लिए घूम रहे हैं और वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने की बातें कर रहे हैं, वो नेता विधानसभा के अंदर, जिस सभा में माताएं-बहनें मौजूद थीं, कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है कि ऐसी गंदी भाषा में बात करेंगे।

दुनिया में भारत की बेइज्जती करवा रहे- मोदी

पीएम मोदी ने वहां मौजूद महिलाओं से सवाल करते हुए कहा कि गठबंधन का एक भी नेता माता-बहनों पर दिए गए इस बयान के खिलाफ एक भी शब्द बोलने को तैयार नहीं है, तो क्या वो आपका भला कर सकते हैं? इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीएम ने कहा नीतीश दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हैं।

क्या कहा था नीतीश ने?

जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर बात करते हुए नीतीश कुमार ने मंगलवार (7 नवंबर) को विधानसभा में कहा था कि अगर महिला शिक्षित होगी तो वो पुरुष को शारीरिक संबंध के दौरान सही समय पर रोक लेगी।

यह भी पढ़ें: BREAKING: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने किया सरेंडर, 3 मामलों में था फरार

नीतीश ने मांगी माफी

बिहार के मुख्यमंत्री(Nitish Kumar) के इस बयान की जब आलोचना होने लगी तो उन्होंने माफी मांग ली। नीतीश ने कहा कि वो अपने शब्दों के लिए शर्मिंदा हैं और अपने बयान को वापस लेते हैं। सीएम ने इस दौरान यह भी कहा कि वह महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।

Advertisement