PM Modi Gujarat Visit: गांधीनगर। प्रधानमंत्री मोदी इस वक्त अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं। आज दौरे के दूसरे दिन उन्होंने कच्छ जिले के भुज में भव्य रोड शो किया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री का अभिवादन करने के लिए सड़क के दोनों ओर एकत्रित हुए। पीएम मोदी ने हिल […]
गांधीनगर। प्रधानमंत्री मोदी इस वक्त अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं। आज दौरे के दूसरे दिन उन्होंने कच्छ जिले के भुज में भव्य रोड शो किया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री का अभिवादन करने के लिए सड़क के दोनों ओर एकत्रित हुए। पीएम मोदी ने हिल गार्डन सर्कल से लेकर जिला उद्योग केंद्र तक तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया।
इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ क्षेत्र में साल 2001 में आए विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों की याद में बने स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मृति वन भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजिल देता है। ये त्रासदी से उबरने के कच्छ के लोगों के उल्लेखनीय जब्जे को सलाम भी करता है।
बता दें कि, स्मृति वन स्मारक करीब 470 एकड़ में फैला हुआ है। ये 2001 के भूकंप में जान गवांने वाले 13,000 लोगों की याद में बनाया गया है। स्मारक पर उन सभी लोगों के नाम भी अंकित हैं, जिन्होंने भूकंप में अपनी जान गंवाई है। इसके अंदर स्मृति वन भूकंप संग्रहालय भी है।
गौरतलब है कि ये संग्रहालय 2001 के भूकंप के बाद गुजरात की स्थिति, उसके पुनर्निर्माण और सफलता की कहानियों को दर्शाता है। ये विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में भविष्य की तैयारियों की जानकारी देता है। संग्राहालय में एक 5डी सिम्युलेटर है, जिसकी मदद से इस भूकंप के दौरान की स्थिति को देखा जा सकता है। इसके साथ ही मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अलग से एक ब्लॉक बनाया गया है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना