नई दिल्ली, सरकार ने मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़े राहत का ऐलान कर दिया है, अब प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 50 फीसदी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों जितनी ही फीस लगेगी, इस बात का ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि दिवस के मौके पर किया. उन्होंने कहा कि- सरकार ने तय किया है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज जितनी ही फीस लगेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि दिवस के मौके पर कहा कि बहुत दिनों से देश में मेडिकल की फीस को कम करने पर विचार किया जा रहा था, और अब हमने मेडिकल की फीस कम करने का फैसला लिया है. पीएम ने आगे कहा कि भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सरकार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को निरंतर मजबूती देने की कोशिश कर रही है, आजादी के इतने दशकों के बाद भी देश में केवल एक एम्स था, लेकिन अब आज के समय में देश में 22 एम्स है. और सरकार का लक्ष्य देश के हर एक जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने का है.
दरअसल, कई दिनों से देश में मेडिकल शिक्षा की फीस कम करने की मांग की जा रही थी, और रूस यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए भारतीय के फंसने के बाद देश में मेडिकल शिक्षा की फीस कम करने की मांग थोड़ी ज्यादा तेज हो गई थी, जिसके बाद सरकार ने कदम उठाया है.
साथ ही, पीएम मोदी ने बताया कि देश में आज 8,500 से ज्यादा जन औषधि केंद्र खुले हैं, साल 2021 में जन औषधि केंद्र के जरिए गरीब को, मध्यम वर्ग को करीब 5,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है.
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…