US Visit: अमेरिका के 4 दिवसीय राजकीय दौरे पर पीएम मोदी, जानिए पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। पीएम मोदी 4 दिवसीय राजकीय दौरे के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं. इस बार पीएम का यूएस दौरा कई मायनों में बहुत खास रहने वाला है. इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ रात का भोजन करेंगे. इसके अलावा वो यूएन में होने वाले योग का नेतृत्व भी करेंगे. आइए जानते हैं पीएम का अमेरिकी दौरे के दौरान कैसा शेड्यूल रहने वाला है.

USA में अमेरिकी भारतीय करेंगे स्वागत

पीएम मोदी सर्वप्रथम न्यूयॉर्क पहुंचेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि यहां पर अमरेका में रहने वाले भारतीयों का एक बड़ा समूह मोदी का स्वागत करेगा. इसके बाद 21 जून को विश्व अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर पीएम मोदी सयुंक्त राष्ट्र सचिवालय यानी यूएन में योग दिवस का नेतृत्व करेंगे.

मोदी से हर कोई मिलना चाह रहा- बाइडेन

बता दें कि पीएम मोदी का अमेरिका दौरा दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कह चुके हैं कि पीएम मोदी से हर कोई मिलना चाह रहा है. अमेरिका में मोदी 10 से ज्यादा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे. मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी व प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण 21 से 23 जून तक अमेरिकी दौरे पर रहने वाले हैं.

पहली बार 21 तोपों की सलामी दी जाएगी

पहली बार पीएम मोदी को अमेरिका में एक खास सम्मान मिलने वाला है. दरअसल जो बाइडन मोदी के आगमन पर व्हाइट हाउस पर 21 तोपों की सलामी देंगे.

21 जून

21 जून को मोदी न्यूयॉर्क पहुंचेंगे. यहां पर एंड्रयूज एयर फोर्स बेस पर भारतीय अमेरिकियों का एक समूह मोदी का स्वागत करेगा. इसके बाद वो यूएन में अंतरष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.

22 जून

22 जून को पीएम मोदी वाशिंगटन जाएंगे. यहां पर उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इस दौरान 7 हजार से अधिक लोगों यहां पर मौजूद हो सकते हैं. वॉशिंगटन में मोदी और बाइडेन के बीच उच्चस्तरीय वार्तालाप चलेगा. इस द्विपक्षीय बैठकों के खिलाफ तकनीक और कुछ अन्य महत्वपूर्ण समझौते पर बात की जाएगी.

22 जून की रात को मोदी के सम्मान में जो बाइडेन राजकीय रात्रिभोज का आयोजन करेंगे. इसमें 100 से अधिक मेहमान शिरकत करेंगे, जिसमें कांग्रेस सदस्य, कई राजनयिक और मशहूर हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं. पीएम अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित भी करेंगे.

23 जून

23 जून को पीएम मोदी अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा आयोजित दोपहर के भोजन में शामिल होंगे. इसकी मेजबानी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंथनी ब्लिकंन करेंगी. भोजन के बाद मोदी गैर-लाभकारी संस्था, यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण देंगे.

बाद में पीएम मोदी वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे. इसमें भारतीय मूल के कई व्यापारी, डॉक्टर्स, वकील, उद्योगपति और होटल व्यवसायी शामिल होंगे.

अमेरिका के बाद मिस्त्र का राजकीय दौरा

गौरतलब है कि इसके बाद पीएम मोदी मिस्त्र के राष्ट्रपति सिसी के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा पर काहिरा जाएंगे. ये गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के मुख्य अतिथि बने थे और इस दौरान इन्होंने पीएम मोदी को निमत्रंण दिया था.

Tags

India News In Hindiinkhabarinkhabrlatest india news updatesmodi us visitnarendra modi america visitPMpm modi america visitpm modi international visitspm modi news
विज्ञापन