US Visit: अमेरिका के 4 दिवसीय राजकीय दौरे पर पीएम मोदी, स्वागत में 21 तोपों से दी जाएगी सलामी

नई दिल्ली। पीएम मोदी 4 दिवसीय अमेरिकी दौरे के लिए भारत से रवाना हो चुके हैं. मोदी पहली बार अमेरिका राजकीय दौरे पर जा रहे हैं. इस बार मेहमान पीएम के स्वागत में 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. 21 जून को पीएम मोदी का कार्यक्रम इस बार पीएम मोदी का अमेरिका दौरा बहुत महत्वपूर्ण […]

Advertisement
US Visit: अमेरिका के 4 दिवसीय राजकीय दौरे पर पीएम मोदी, स्वागत में 21 तोपों से दी जाएगी सलामी

SAURABH CHATURVEDI

  • June 20, 2023 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। पीएम मोदी 4 दिवसीय अमेरिकी दौरे के लिए भारत से रवाना हो चुके हैं. मोदी पहली बार अमेरिका राजकीय दौरे पर जा रहे हैं. इस बार मेहमान पीएम के स्वागत में 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

21 जून को पीएम मोदी का कार्यक्रम

इस बार पीएम मोदी का अमेरिका दौरा बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. दरअसल प्रधानमंत्री पहली बार अमेरिका राजकीय दौरे पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पीएम मोदी के स्वागत में व्हाइट हाउस पर 21 तोपों की सलामी देंगे. इसके बाद मोदी न्यूयॉर्क पहुंचेंगे. यहां पर एंड्रयूज एयर फोर्स बेस पर भारतीय अमेरिकियों का एक समूह मोदी का स्वागत करेगा. इसके बाद वो यूएन में अंतरष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का थीम

गौरतलब है कि इस बार यूएन में पीएम मोदी योग दिवस का नेतृत्व करने वाले हैं. हर साल योग दिवस के मौके पर एक अलग थीम तैयार की जाती है. साल 2023 में योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर ‘वन वर्ल्ड, वन हेल्थ’ रखी गई है. इस थीम को आयुष मंत्रालय की तरफ से रखा गया है.

पहली बार राजकीय दौरे पर मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. 9 साल की कार्यकाल में पीएम पहली बार राजकीय दौरे पर अमेरिका जा रहे हैं. इस दौरे को ‘ऑफिशियल स्टेट विजिट’ कहा जा रहा है. आइए ये जानने की कोशिश करते हैं कि ऑफिशियल विजिट और स्टेट विजिट में क्या अंतर होता है.

Tags

Advertisement