Narendra Modi Oath Taking Ceremony: मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार लगातार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देश के प्रमुख भी शामिल होंगे। इसी बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत पहुंच गए हैं। इसके अलावा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कल ही भारत आ गईं थीं।
इधर पीएम मोदी ने होने वाले मंत्रियों को चाय पर बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेता पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेडीएस नेता कुमारस्वामी, नितिन गडकरी, जीतन राम मांझी, आरएलडी नेता जयंत चौधरी, चिराग पासवान, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर , अनुप्रिया पटेल को पीएम मोदी ने बुलाया है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी अपने आवास पर इन नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA ने लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल किया है। NDA को 2024 लोकसभा चुनाव में 292 सीटें मिली हैं हालांकि भाजपा अकेले बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई और 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। वहीं विपक्षी दलों के INDIA अलायंस ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है। जिसमें कांग्रेस पार्टी को सबसे अधिक 99 और समाजवादी पार्टी को 37 सीटें मिली है।
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…