नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह के चलते राष्ट्रपति भवन की आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. आज शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक दिल्ली में कुछ सड़कों पर रूट डायवर्जन किया गया है. बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों समेत कई वीवीआईपी लोग इस समारोह में शामिल हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होने वाले वीवीआईपी मूवमेंट के चलते ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.
लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री आज अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 8000 मेहमान शामिल होने जा रहे हैं. मेहमानों के वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर करीब 2 हजार जवानों को मेहमानों के आनेजाने वाले मार्ग पर तैनात किया गया है. किसी भी अवव्यवस्था से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ सड़कों पर आवागमन को बंद कर दिया है. ये सड़के आज शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक बंद रखी जाएंगी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करते हुए एडवाइजरी जारी करके हुए जानाकारी दी है कि दिल्ली में आज यानी कि गुरुवार को कुछ सड़कें बंद रहेंगी. इसलिए इन सड़कों पर आने से लोग बचें. शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक राजपथ- विजय चौक से राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक फाउंटेन्स, साउथ एवेन्यू, दारा शिकोह रोड और चर्च रोड आम जनता के लिए बंद रहेंगे. इसके अलावा कई और सड़कों पर भी समारोह के चलते रूट डायवर्जन किया गया है. इनमें अकबर रोड राजपथ, तीन मूर्ति, कृष्णा मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड, गुरुद्वारा रकाब गंज रोड, त्यागराज मार्ग और एसपी मार्ग शामिल हैं. इन सभी सड़कों पर ट्रैफिक बाधित रहेगा, इसलिए आम जनता से कहा गया है कि यहां आने से बचें.
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…