PM Modi Oath Ceremony:पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के चलते आज शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक दिल्ली की कई सड़कों को बंद रखा जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए आम जनता से इन सड़कों पर आवागमन के लिए मना किया है. इनमें से खासतौर पर इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर जनरल ट्रैफिक मूवमेंट बंद रखने का फैसला लिया गया है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह के चलते राष्ट्रपति भवन की आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. आज शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक दिल्ली में कुछ सड़कों पर रूट डायवर्जन किया गया है. बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों समेत कई वीवीआईपी लोग इस समारोह में शामिल हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होने वाले वीवीआईपी मूवमेंट के चलते ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.
लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री आज अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 8000 मेहमान शामिल होने जा रहे हैं. मेहमानों के वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर करीब 2 हजार जवानों को मेहमानों के आनेजाने वाले मार्ग पर तैनात किया गया है. किसी भी अवव्यवस्था से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ सड़कों पर आवागमन को बंद कर दिया है. ये सड़के आज शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक बंद रखी जाएंगी.
Delhi Traffic Police: Movement of general public to be closed at Rajpath (from Vijay Chowk to Rashtrapati Bhawan), Vijay Chowk and adjoining areas including North & South fountain, South Avenue, North Avenue, Dara Shikoh Road, Church Road between 4 PM to 9 PM today. pic.twitter.com/6F9gPcEiW1
— ANI (@ANI) May 30, 2019
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करते हुए एडवाइजरी जारी करके हुए जानाकारी दी है कि दिल्ली में आज यानी कि गुरुवार को कुछ सड़कें बंद रहेंगी. इसलिए इन सड़कों पर आने से लोग बचें. शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक राजपथ- विजय चौक से राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक फाउंटेन्स, साउथ एवेन्यू, दारा शिकोह रोड और चर्च रोड आम जनता के लिए बंद रहेंगे. इसके अलावा कई और सड़कों पर भी समारोह के चलते रूट डायवर्जन किया गया है. इनमें अकबर रोड राजपथ, तीन मूर्ति, कृष्णा मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड, गुरुद्वारा रकाब गंज रोड, त्यागराज मार्ग और एसपी मार्ग शामिल हैं. इन सभी सड़कों पर ट्रैफिक बाधित रहेगा, इसलिए आम जनता से कहा गया है कि यहां आने से बचें.