Advertisement

PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, जानें एनडीए सरकार के मंत्रियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे के पांच दिन बाद भारत को नई सरकार मिल गई है. पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण की है. नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने शपथ ली है. वहीं तीसरे नंबर पर अमित शाह शपथ ग्रहण करने पहुंचे. साल 2019 में भी […]

Advertisement
PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, जानें एनडीए सरकार के मंत्रियों की पूरी लिस्ट
  • June 9, 2024 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे के पांच दिन बाद भारत को नई सरकार मिल गई है. पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण की है. नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने शपथ ली है. वहीं तीसरे नंबर पर अमित शाह शपथ ग्रहण करने पहुंचे. साल 2019 में भी शपथ ग्रहण करने का क्रम यही रहा था. पीएम मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है. इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं.

1. नरेंद्र मोदी- लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. उत्तर प्रदेश के वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बने हैं.

2. राजनाथ सिंह- देश के गृह और रक्षा मंत्री रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं.

3. अमित शाह- देश के गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष रह चुके हैं. लगातार गांधीनगर से दूसरी बार सांसद बने. चार बार गुजरात के विधायक रहे हैं. गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री भी हैं.

4. नितिन गडकरी- 2014 से मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. लगातार तीसरी बार महाराष्ट्र के नागपुर से चुनाव जीतकर सांसद बने हैं.

5. जेपी नड्डा- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. 2014 में मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे. हिमाचल सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रहे हैं.

Modi 3.0 Oath Ceremony: जिस नक्षत्र में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ उसी नक्षत्र में शपथ लेंगे पीएम मोदी

Advertisement