Advertisement

PM Modi: अब पीएम मोदी ने गीता रबारी के गीत को किया शेयर, बोलीं- मेरे लिए गर्व का पल

नई दिल्लीः ऐसे मानों पूरा देश राममय हो गया हो। 22 जनवरी का इंतजार रामभक्त बेसब्री से कर रहे हैं लेकिन उससे पहले उनका आस्था फूट-फूट कर बाहर आ रहा है। आम लोग तो अयोध्या जाने के लिए उत्साहित है ही लेकिन भजन गायक उनसे भी एक कदम आगे है। भजन गायक राम के प्रति […]

Advertisement
PM Modi: अब पीएम मोदी ने गीता रबारी के गीत को किया शेयर, बोलीं- मेरे लिए गर्व का पल
  • January 7, 2024 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः ऐसे मानों पूरा देश राममय हो गया हो। 22 जनवरी का इंतजार रामभक्त बेसब्री से कर रहे हैं लेकिन उससे पहले उनका आस्था फूट-फूट कर बाहर आ रहा है। आम लोग तो अयोध्या जाने के लिए उत्साहित है ही लेकिन भजन गायक उनसे भी एक कदम आगे है। भजन गायक राम के प्रति अपनी आस्था को गीत के जरिए जाहिर कर रहे हैं। जुबिन नौटियाल, स्वाती मिश्रा, स्वास्ती मेहुल के बाद गीता रबारी भगवान राम के प्रति आस्था दिखाते हुए भजन गाई हैं।

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

गुजरात की लोक गायिका गीता रबारी के गीत श्री राम घर आ’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पीएम मोदी ने भी इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि अयोध्या में प्रभु राम के दिव्य भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इतंजार खत्म होने जा रहा है। देशभर के मेरे परिवारजनों उनकी प्राण प्रतिष्ठा की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मेरे लिए गर्व का पलः गीता रबारी

पीएम मोदी द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के बाद लोक गायिका गीता रबारी ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का पल है। बता दे कि पीएम मोदी ने गीता रबारी के गीत श्री राम घर आएं को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किया है। गीता ने कहा कि उन्होंने हमेशा से बेटियों को आशीर्वाद दिया हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बोलते हुए लोक गायिका ने कहा कि 22 जनवरी को अगर मुझे अयोध्या जाने का मौका मिला, तो मैं भी जरूर जाऊंगी।

Advertisement