नई दिल्ली: 5 जून बुधवार को पीएम मोदी ने नई सरकार के गठन के लिए इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है. देश की राष्ट्रपति ने भी पीएम मोदी (PM Modi) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. 4 जून को देश के लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इन चुनाव नतीजों में एनडीए गठबंधन ने […]
नई दिल्ली: 5 जून बुधवार को पीएम मोदी ने नई सरकार के गठन के लिए इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है. देश की राष्ट्रपति ने भी पीएम मोदी (PM Modi) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. 4 जून को देश के लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इन चुनाव नतीजों में एनडीए गठबंधन ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन ने भी 200 से ज्यादा सीटें जीती हैं. नतीजे आने के बाद से ही नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. राजधानी दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. जिसको लेकर सभी दल और कई पार्टियों के नेता एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. एनडीए की बैठक 5 जून बुधवार को हुई जिसमें किंग मेकर बने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलगू देशम पार्टी के नेता चन्द्र बाबू नायडू सहित कई बड़े नेता शामिल हुएय इस बैठक में बीजेपी नेता अमित शाह भी मौजूद थे.
5 जून बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी (PM Modi) म के द्वारा आयोजित एनडीए की बैठक में आगे नई सरकार बनाने को लेकर चर्चा हुई इसके साथ ही मंत्रिमंडल के गठन पर भी चर्चा हुई है. वहीं इंडिया गठबंधन के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपने आवास पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलो के साथ अहम मीटिंग कर रहे हैं। वह इस बैठक में नतीजों के बाद की रणनीति तैयार हो के बारे में सहयोगी दलों से बात कर रहे हैं। इस बैठक में शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन के नेता राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे हैं। इस दौरान खरगे ने कहा कि है कि हमारे गठबंधन में सभी का स्वागत है। उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने आर्थिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध हैंं. हम उन सभी दलों और लोगों का अपने गठबंधन में स्वागत करेंगे जो इस विजन में विश्वास रखता हो.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने बयान जारी कर कहा, “मैं INDIA गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूं। अपने साथियों के साथ हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताक़त से लड़े। इसके लिए आप सबको बधाई! 18वीं लोक सभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से पीएम मोदी (PM Modi) श्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है। यह चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति अपना संदेश साफ कर दिया है.खरगे ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मोदीजी के लिये यह ना सिर्फ राजनैतिक हार है, बल्कि नैतिक रुप से भी हार है। लेकिन हम सब उनकी आदतों से वाक़िफ़ हैं। वह अपने स्वभाव के अनुरुप जनता के इस जनमत को नकारने का हर संभव प्रयास करेंगे।”
ये भी पढ़ें- PM Modi Resigns: पीएम मोदी ने दिया इस्तीफा, सरकार पर सस्पेंस बरकरार