नई दिल्लीः संसद की सुरक्षा में चूक के बाद लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष के कई सांसद निलंबित कर दिए गए हैं. विपक्षी दल ने मंगलवार यानी 19 दिसंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित कई विपक्षी सांसद गांधी प्रतिमा […]
नई दिल्लीः संसद की सुरक्षा में चूक के बाद लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष के कई सांसद निलंबित कर दिए गए हैं. विपक्षी दल ने मंगलवार यानी 19 दिसंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित कई विपक्षी सांसद गांधी प्रतिमा के सामने इकट्ठे हुए. विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी के मॉर्फ्ड फोटो (PM Modi Morphed Pic) के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी नेताओं ने पोस्टर के साथ विराध प्रदर्शन किया. नेताओं ने पोस्टर में कुछ नारे और पीएम मोदी की मॉर्फ्ड तस्वीर (PM Modi Morphed Pic) लगाई थी. इस तस्वीर में पीएम मोदी के मुंह पर चेन और जिप दिखाया गया है. इस दौरान कई विपक्षी सांसदों के हाथों में तख्तियां थीं. इन तख्तियों पर डेमोक्रेसी अंडर सीज (बंधक में लोकतंत्र) लिखा हुआ था. विपक्षी सांसदों ने गृह मंत्री इस्तीफा दो के नारे भी लगाए.
#WATCH | Opposition MPs including NCP's Sharad Pawar and Congress' Mallikarjun Kharge stage protest in front of Gandhi Statue in Parliament premises, after the suspension of 92 MPs for the remainder of the ongoing winter session pic.twitter.com/WKzk0xa1TP
— ANI (@ANI) December 19, 2023
विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ विपक्षी सांसद लोकसभा में पीएम मोदी की मॉर्फ्ड फोटो लेकर आ गए. ये देख केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भड़क गए. उन्होंने पीएम मोदी की इस तरह की तस्वीर लाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये स्वीकार नहीं किया जा सकता. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाल ही में ये लोग विधानसभा चुनाव हारे हैं. अगर इनका ऐसा ही बर्ताव रहा तो, जो दो-तीन राज्यों में इनकी सरकार बची है वो भी नहीं रहेगी.