नई दिल्लीः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी को तय कर दी गई है। जिसके लिए भव्य तैयारी शुरु कर दी गई। कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दिया गया है। वहीं कार्यक्रम शुरु होने से पहले अयोध्या में साधु-संतो और श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरु हो गया। बता दें […]
नई दिल्लीः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी को तय कर दी गई है। जिसके लिए भव्य तैयारी शुरु कर दी गई। कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दिया गया है। वहीं कार्यक्रम शुरु होने से पहले अयोध्या में साधु-संतो और श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरु हो गया। बता दें कि कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा लगभग 7000 मेहमानों के आने की उम्मीद है। वहीं पीएम मोदी 22 जनवरी को उपवास पर रहेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी 22 जनवरी को यानी प्राण प्रतिष्ठा के दिन उपवास पर रहेंगे। आध्यात्मिक भाव से पीएम मोदी 22 जनवरी को पूरे दिन उपवास रखेंगे और अयोध्या में धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। बता दें कि उन्होंने 5 अगस्त, 2020 को भूमि पूजन के दौरान भी उपवास रखा था। यह आयोजन स्मारकीय है क्योंकि भगवान राम 500 से अधिक वर्षों के बाद मंदिर में विराजमान होंगे। अनुमान है कि इस ऐतिहासिक मौके पर 7 हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।
कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या के नवनिर्मित एयरपोर्ट से उड़ान शुरु हो चुका है। टिकट बुकिंग भी शुरु हो चुकी है। हालांकि पीएम मोदी ने 31 दिसंबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद लोगों से अपील की थी कि 22 जनवरी के बजाए आप लोग दूसरे दिन अयोध्या आएं और प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घप पर एक दिये जरुर जलाएं। वहीं कार्यक्रम के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए रामभक्तों के लिए रेलवे ने पूरे देश भर से अयोध्या के लिए 1000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।