नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सभी खिलाड़ियों ने जो पराक्रम दिखाया और पुरुषार्थ किया है, जो परिणाम दिया है, उसके […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सभी खिलाड़ियों ने जो पराक्रम दिखाया और पुरुषार्थ किया है, जो परिणाम दिया है, उसके कारण देश के हर कोने में उत्सव जैसा माहौल है। उन्होंने कहा कि 100 मेडल पार करने के लिए आप लोगों ने दिन-रात एक कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देश की सफलता से जोड़ते हुए कहा कि एशियाई खेलों में भारत की मेडल टैली देश की सफलता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह एशियन गेम्स में भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है और मैं निजी तौर पर इस बात से संतुष्ट हूं कि हम बिल्कुल सही रास्ते पर जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि एशियन गेम्स में आपके प्रदर्शन पर पूरे भारत को गर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश की ओर से सभी खिलाड़ियों के ट्रेनर्स और कोच को भी धन्यवाद देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी ने आने वाली पीढ़ियों के खिलाड़ियों के लिए रास्ता तैयार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एशियाई खेलों में प्रदर्शन से ओलंपिक में हमारे एथिलिटों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत की ‘नारी शक्ति’ ने भारतीय महिलाओं की क्षमताओं को दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने आगे कहा कि जीते गए कुल पदकों में से आधे से अधिक पदक हमारी महिला खिलाड़ियों के हैं। पीएम ने कहा कि यही नए भारत की भावना है।