Inkhabar logo
Google News
ओलंपिक पदकवीरों से मिले PM मोदी, भाकर-श्रीजेश समेत सभी ने दिया ख़ास तोहफा

ओलंपिक पदकवीरों से मिले PM मोदी, भाकर-श्रीजेश समेत सभी ने दिया ख़ास तोहफा

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक (26 जुलाई से 11 अगस्त) के लिए भारत का 117 सदस्यीय दल पेरिस गया था, जिसमें से कई एथलीट्स वापस लौट आए हैं. देश वापस आने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत हुआ. वहीं खिलाड़ियों ने आज यानी 15 अगस्त को पीएम मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग में मुलाकात की, जिसका वीडियो इंटरनेट पर आया है.

पीएम मोदी को मिले कई गिफ्ट

भारतीय खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को कई गिफ्ट दिए. पीएम मोदी को निशानेबाज मनु भाकर ने पिस्टल दी. वहीं रेसलर अमन सहरावत और हॉकी के योद्धा पीआर श्रीजेश ने अपनी जर्सी गिफ्ट के रूप में सौंपी. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पीएम मोदी को हॉकी स्टिक भेंट की. इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित भी किया, जिसका वीडियो अभी सामने नहीं आया है.

अभी वापस नहीं लौटे कुछ भारतीय खिलाड़ी

आपको बता दें कि कुछ भारतीय खिलाड़ी अभी वापस नहीं लौटे हैं. नीरज चोपड़ा अभी जर्मनी में हैं जहां उनकी इलाज होनी है. वहीं 17 अगस्त को रेसलर विनेश फोगाट वापस भारत लौटेंगी. इस इवेंट का बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु हिस्सा नहीं बनीं, क्योंकि पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक के दौरान राउंड ऑफ 16 में हारकर पदकों की ऐतिहासिक हैट्रिक में चूक गई थीं.

40 करोड़ थे जब महासत्ता को हराया, आज तो 140 करोड़ हैं… लाल किले से पीएम मोदी

Tags

15th augustAman SehrawatIndependence Day functionindian Olympics contingentManu BhakerNeeraj ChopraPM Modi Meet Olympics Contingentpm narendra modivinesh phogat
विज्ञापन