नई दिल्ली। पीएम मोदी चार दिवसीय राजकीय दौरे पर अमेरिका गए हुए हैं. यहां पर उन्होंने लेखक रॉबर्ट थर्मन समेत कई हस्तियों से मुलाकात की है. इस दौरान सभी ने पीएम मोदी और भारत की तारीफ की है.
बता दें कि पीएम मोदी का अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया है. जल्द ही पीएम मोदी न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. इस योग कार्यक्रम में 77वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष, सिसाबा कोरोसी, अभिनेता रिचर्ड गेरे, ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केरे, भारतीय शेफ और रेस्टोरेटर विकास खन्ना जैसे बड़े हस्ती शामिल हो सकते हैं.
गौरतलब है कि, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने जा रहे हैं. इससे पहले जून 2016 में उन्होंने पहली बार अमेरिका की संसद को संबोधित किया था. पीएम मोदी दो बार अमेरिका की संसद को संबोधित करने वाले दुनिया के चौथे नेता होंगे.
22 जून यानी कल पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले अमेरिकी में सियासी बवाल खड़ा हो गया है. अमेरिकी कांग्रेस की महिला सांसद इल्हान अब्दुल्लाही ने पीएम मोदी के संबोधन का बहिष्कार किया है. उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन करने वाला नेता बताया है.