नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या का दौरा किया. उन्होंने अयोध्या को कई योजनाओं की सौगात दी है. इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डा का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने नगर भ्रमण भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भीड़ में खड़े कुछ बच्चों (PM Modi Met Kids) से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी ली.
अपने अयोध्या दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi Met Kids) ने भीड़ में खड़े बच्चों से मुलाकात की. पीएम ने उनके साथ सेल्फी ली और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया. इसमें एक बीए थर्ड इयर की छात्रा स्वाति भी थी. स्वाति ने पीएम से मुलाकात के बारे में बताया कि उनके भाई ने राम मंदिर की पेटिंग बनाई थी, जिसे उसने पीएम मोदी को दिखाया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के आग्रह पर रामलला की पेंटिंग पर ऑटोग्राफ दिया. इसके बाद पीएम उन बच्चों के मोहल्ले में भी गए और वहां कुछ लोगों से मुलाकात की.
बीए थर्ड इयर की छात्रा स्वाति ने कहा कि पीएम से मिलना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि उनमें से किसी ने नहीं सोचा था कि वो पीएम मोदी से इतनी आसानी से मिल पाएंगे. स्वाति ने आगे कहा कि पीएम ने हमारे साथ सेल्फी ली और हमें ऑटोग्राफ भी दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम के साथ की ये फोटो और उनका ऑटोग्राफ वह जिंदगीभर के लिए अपने पास सहेज कर रखेंगीं.
Also Read:
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…