नई दिल्ली: पीएम मोदी ने तमिलनाडु के पल्लदम में जर्मन गायिका कैसेंड्रा मे स्पिट्जमैन और उनकी मां से मुलाकात की. बता दें कि इस दौरान कैसेंड्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने ‘अच्युतम केशवम दामोदरम’ और एक तमिल गाना भी गाया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो गए. वीडियो में कैसेंड्रा का […]
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने तमिलनाडु के पल्लदम में जर्मन गायिका कैसेंड्रा मे स्पिट्जमैन और उनकी मां से मुलाकात की. बता दें कि इस दौरान कैसेंड्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने ‘अच्युतम केशवम दामोदरम’ और एक तमिल गाना भी गाया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो गए. वीडियो में कैसेंड्रा का गाना सुनकर पीएम मंत्रमुग्ध नज़र आ रहे हैं. दरअसल प्रधानमंत्री ने सितंबर 2023 में रेडियो शो मन की बात में कई भारतीय भाषाओं में गीत गाने वाली कैसेंड्रा का जिक्र किया था. साथ हो कैसेंड्रा ज्यादातर धार्मिक गाने गाती हैं, जो लोगों को काफी पसंद करते हैं.
बता दें कि वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी कैसेंड्रा माई स्पिटमैन का भजन सुनते हुए और मेज थपथपाते हुए दिख रहे हैं. दरअसल कैसेंड्रा माई का भजन खत्म होने के दौरान पीएम मोदी वीडियो में वाह करते और ताली बजाते हुए भी नजर आए है, और इसके साथ पीएम मोदी ने कैसेंड्रा के संगीत की तारीफ की है.
दरअसल कैसेंड्रा अपनी आंखों से देख नहीं सकती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने ‘जगत जाना पालम’ और ‘शिव पंचकशला स्तोत्रम’ भजन सुनाए, जिसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से काफी भी सराहना मिली. पीएम मोदी ने कहा कि कैसेंड्रा की आवाज बहुत सुरीली है. उनके सभी शब्द भावनाओं को दर्शाते हैं, जिसके माध्यम से ईश्वर से उनका जुड़ाव आसानी से महसूस किया जा सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये आवाज जर्मनी की एक लड़की की है.
Paytm Crisis: विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से क्यों बनाई दूरी, जानिए अंदर की बात