PM Modi Mementos Auction Today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की निलामी, नमामि गंगे प्रोजेक्ट में जाएगा जमा फंड
PM Modi Mementos Auction Today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पिछले चार साल में मिले उपहारों की निलामी हो रही है. इस निलामी के बाद जमा फंड को नमामि गंगे प्रोजेक्ट में इस्तेमाल किया जाएगा.
January 27, 2019 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके कार्यकाल में मिले उपहारों की निलामी हो रही है. प्रधानमंत्री को अबतक के उनके कार्यकाल में लगभग 1900 उपहार मिले हैं. एक बयान के जरिए बताया गया है कि इन तमाम उपहारों की निलामी से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल गंगा की सफाई में किया जाएगा. प्रधानमंत्री के इन उपहारों में देश के अलग- अलग हिस्से से मिली हुई पेंटिग्स, प्रतिमाएं, पगड़ी, जैकेट, शॉल और वाद्य यंत्र शामिल हैं.
निलामी से जुड़ी मुख्य बातें
उपहारों की निलामी नई दिल्ली में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में 27 जनवरी और 28 जनवरी को हो रही है. इस निलामी के बाद भी जो उपहार बच जाएंगें उनकी नीलामी ई- ऑक्शन के जरिए होगी.
निलामी के पहले इन तमाम उपहारों को संस्कृति मंत्रालय के अधीन नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है.
इस निलामी के लिए अलग से एक साईट बनाई गई है. openauction.gov.in नाम से बनाई इस साइट पर सभी उपहारों को ई- ऑक्शन के लिए डिसप्ले पर रखा गया है.
इन उपहारों की बेसिक प्राइस 100 रुपए से लेकर 30,000 तक रखी गई है.
इन उपहारों के बारें में वहां एक शार्ट नोट के जरिए जानकारी भी दी गई है. जिससे आप उपहार खरीदने से पहले उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं. जानकारी में ये बताया गया है कि उपहार किसने ,कब और कहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दी है.
इन उपहारों में सबसे महंगी चांदी की 2.22 किग्रा की प्लेट है जो प्रधानमंत्री को बीजेपी के पूर्व एमपी सी नरसिंहन ने दी थी. चांदी की इस प्लेट की कीमत 30,000 है. वहीं सबसे कम कीमत की ब्लू ब्रोकेड की शॉल है जिसकी कीमत 200 रुपए है.
उपहारों की इस निलामी में एकमात्र सोने की मूर्ति राधा- कृष्ण की है. जिसका बेस प्राइस 20.000 रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ये मूर्ति मांडवी नगर पालिका, सूरत के तरफ से दी गई है.
इस निलामी से जो रकम जमा होगी वो कल्याण के कार्यों के लिए इस्तेमाल में लाई जाएगी.