नई दिल्ली: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक इस समय भारत के दौरे पर हैं जहां मंगलवार (4 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के नरेश से दिल्ली में मुलाकात की. ये मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर हुई है. इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने […]
नई दिल्ली: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक इस समय भारत के दौरे पर हैं जहां मंगलवार (4 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के नरेश से दिल्ली में मुलाकात की. ये मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर हुई है. इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने को लेकर भी चर्चा हुई. बता दें, इससे पहले भूटान नरेश भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी दिल्ली में मुलाक़ात कर चुके हैं.
#WATCH | Delhi: King of Bhutan, Jigme Khesar Namgyel Wangchuck meets NSA Ajit Doval. pic.twitter.com/2YnaPVgD22
— ANI (@ANI) April 4, 2023
दरअसल भूटान नरेश जिग्मे खेसर नाम्गेल वांगचुक इस समय भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार (3 अप्रैल) को वह भारत पहुंचे थे. जहां भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया था. भूटान नरेश के भारत दौरे को लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान नरेश से मुलाकात की है. पीएम मोदी और भूटान नरेश की इस मुलाकात से पहले राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी के अनुसार आज भूटान के राजा शाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। ये मुलाकात राष्ट्रपति भवन में ही होगी.
In the meeting between the PM and the King of Bhutan, it was agreed that India would step up its support for Bhutan's upcoming 13th five-year plan.
India will work to extend an additional standby credit facility. We will work to shape long-term sustainable arrangements for export… pic.twitter.com/FDQuNp0JaF— ANI (@ANI) April 4, 2023
गौरतलब है कि भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने हाल ही में कहा है कि डोकलाम विवाद के समाधान में चीन की भी अहम भूमिका होने वाली है. भूटान प्रधानमंत्री के इस बयान को भारत के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है. इसलिए भूटान नरेश के इस भारतीय दौरे की अहमियत अधिक मानी जा रही है.
Govt of India very closely follows all developments which have a bearing on our national interest and we would take all necessary measures to safeguard them as necessary: Foreign Secretary Vinay Kwatra when asked if the Bhutanese side briefed the Indian side on China pic.twitter.com/Bhv933HxqY
— ANI (@ANI) April 4, 2023
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पीएम मोदी और भूटान नरेश की इस मुलाकात के बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और भूटान नरेश के बीच हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि भारत भूटान की आगामी 13वीं पंचवर्षीय योजना के लिए अपना समर्थन बढ़ाएगा। साथ ही भारत एक अतिरिक्त स्टैंडबाय क्रेडिट सुविधा का विस्तार करने के लिए काम करेगा। हम भूटान से कृषि जिंसों के निर्यात के लिए दीर्घकालिक टिकाऊ व्यवस्था को आकार देने पर काम करेंगे। पेट्रोलियम, कोयला जैसी महत्वपूर्ण वस्तुओं की सुनिश्चित आपूर्ति के लिए दीर्घकालिक द्विपक्षीय व्यवस्था विकसित करने के लिए भी दोनों देश काम करेंगे.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “