नई दिल्ली: लोकसभा का पहला चरण दहलीज पर है लेकिन फिर भी इंडिया गठबंधन की स्थिति ठीक नही लग रही है. हर दिन कोई न कोई नेता अपने विवादित बोल या सोशल मीडिया कमेंट्स से विपक्ष के निशाने पर रहता है. ताजा मामला इंडिया गठबंधन के साथी और एमडीएमके नेता वाइको ( MDMK leader Vaiko) का है. दरअसल एमडीएमके संस्थापक वाइको से जब कच्चातिवु मुद्दे पर पूछा गया तो उन्होंने कच्चातिवु मुद्दे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. वाइको ने कहा, “कांग्रेस हर स्तर पर तमिलनाडु को धोखा दे रही है.”
बता दें पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने भी कच्चातिवु मुद्दे पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था. मोदी ने भारत पर कांग्रेस की उदासीनता के कारण तमिलनाडु में रामनाथपुरम के पास कच्चातिवु को खोने का आरोप लगाया और 1974 में तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने एक समझौते के माध्यम से कच्चातिवु को श्रीलंका को सौंप दिया. तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष अन्नामलाई द्वारा प्राप्त आरटीआई (RTI) के अनुसार, इंदिरा गांधी ने कच्चातिवु को श्रीलंका को दे दिया था और उससे पहले कांग्रेस के नेता और प्रथम प्रधान मंत्री नेहरू कभी नहीं चाहते थे कि कच्चातिवु का अधिग्रहण भारत द्वारा किया जाए.
जहां डीएमके (DMK) नेता इसके लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराकर इंडिया फ्रंट का चेहरा बचाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं वाइको ने कच्चातिवु मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना की है. दरअसल वाइको के बेटे दुरई वाइको तिरुचि लोकसभा क्षेत्र से इंडिया फ्रंट के उम्मीदवार हैं. पहले तिरुचि कांग्रेस (Congress) की सीट थी. इस बार एमडीएमके द्वारा इस सीट पर दबाव बनाने के कारण कांग्रेस को इसे छोड़ना पड़ा.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…