PM Modi Man Vs Wild With Bear Grylls: प्रधानमंत्री आज 12 अगस्त को मैन वर्जेस वाइल्ड के स्पेशल प्रोग्राम में बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर करते नजर आएंगो. इस शो में पीएम मोदी ने वन्य जीवों पर वार्तालाप किया है. मैन वर्सेज वाइल्ड प्रोग्राम का ये खास शो 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा. ये शो दुनियाभर के 180 से अधिक देशों में देखा जा सकेगा. इस शो की खास बात ये है कि वन्य जीवों पर आधारित बातचीत है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक और इतिहास रचते नजर आएंगे. ये पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री एडवेन्चर शो में दिखाई देगा. पीएम मोदी आज डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले प्रोग्राम मैन वर्जेस वाइल्ड प्रोग्राम में नजर आएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी को इस प्रोग्राम में आज यानी 12 अगस्त को 9 बजे रात डिस्कवरी चैनल द्वारा प्रसारित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में देखा जा सकता है. पीएम मोदी इस शो में बेयर ग्रिल्स से साथ एडेवन्चर करते नजर आएंगे.
इस शो को बेयर ग्रिल्स ने होस्ट किया है. जो दुनियाभर में डिस्कवरी चैनल के जरिए 180 से अधिक देशों में देखा जाएगा. मैन वर्सेज वाइल्ड के इस एपिसोड को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया है. चैनल के बयान के मुताबिक, मैन वर्जेस वाइल्ड का ये विशेष एपिसोड Frank and Freewheeling Journey पर आधारित है. यानी इस शो की खास बात ये है कि वन्य जीवों पर आधारित बातचीत है.
Tonight watch my journey with PM @narendramodi for Man Vs Wild on @DiscoveryIN – Together let’s do all we can to protect the planet, promote peace & encourage a Never Give Up spirit. Enjoy the show! #PMMODIONDISCOVERY pic.twitter.com/k5CnatJD52
— Bear Grylls OBE (@BearGrylls) August 12, 2019
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने इस एपिसोड के बारे में ट्वीट कर कहा था कि हरे भरे जंगल की अपेक्षा पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर बात की गई है. खबरों के मुताबिक ये शो डिस्कवरी चैनल के जरिए पूरी दुनिया में देखा जाएगा. वहीं भारत में मैन वर्सेज वाइल्ड का ये खास शो डिस्कवरी इंडिया पर दिखाई पड़ेगा. एक अंग्रेज अखबार की खबर के मुताबिक, यदि आप एयरटेल उपभोक्ता हैं और एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन आप के पास है तो इसे मोबाइल फोन पर भी देख सकते हैं.
इससे पहले मैन वर्सेज वाइल्ड का टीजर डिस्कवरी चैनल ने रिजील किया गया जिसमें बेयर ग्रिल्स पीएम मोदी को भाला देते हुए कहते हैं कि एक टाइगर के हमले से कैसे बचा सकता है. इसके बाद पीएम मोदी कहते हैं कि मैं ऐसे माहौल में पला-बढ़ा हूं जो किसी की जान लेने के लिए मुझे इजाजत नहीं देता. फिरभी आपके दबाव डालने पर मैं इसे ले लेता हूं.
29 जुलाई को पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा था कि मैं कई वर्षों तक प्रकृति के बीच पर्वत और जंगलों में रहा हूं. इन वर्षों का मेरे जीवन पर स्थाई प्रभाव पड़ा है. इसलिए जब मुझसे राजनीति से परे एक विशेष कार्यक्रम में पूछा गया वह भी प्रकृति के बीच, मैं इस शो में भाग लेने के लिए इच्छुक था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक, ये शो दुनिया को भारत की समृद्ध पर्यावरण, विरासत और पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के साथ सद्भाव पर एक शानदार वार्तालाप है. एक बार जंगल में फिर समय बिताने का ये शानदार अनुभव था.