नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीरा मांझी को पत्र (PM Modi Letter) लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि अयोध्या में आप व आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई गई चाय पीकर बहुत खुशी हुई. बता दें कि 30 दिसंबर को जब पीएम मोदी खुद मीरा के […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीरा मांझी को पत्र (PM Modi Letter) लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि अयोध्या में आप व आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई गई चाय पीकर बहुत खुशी हुई. बता दें कि 30 दिसंबर को जब पीएम मोदी खुद मीरा के घर पहुंचे तो पूरे परिवार और आसपास के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मीरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उसने खुद पूछा कि क्या बनाया है? तो इस बात पर मीरा ने जवाब दिया कि चाय बनाई है. मीरा ने आगे बताया कि फिर पीएम मोदी ने चाय पिलाने को कहा. चाय पीने के बाद उन्होंने कहा कि चाय मीठी बना दी है.
पीएम मोदी ने मीरा मांझी और उनके परिवार को नए साल की शुभकामनाएं भी दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने मीरा मांझी के लिए कुछ गिफ्ट्स भी भेजे हैं. इसमें टी सेट, ड्राइंग बुक और कलर शामिल है.
पीएम मोदी (PM Modi Letter) ने कहा कि आपका (मीरा मांझी) उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना सिर्फ एक आंकड़ा भर नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैं इसे करोड़ों देशवासियों के बड़े-बड़े सपनों व संकल्पों के पूरा होने की एक कड़ी के रूप में देखता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आप जैसे मेरे करोड़ों परिवारजनों के चेहरों की यह मुस्कान ही मेरी पूंजी है. यह मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है.
Also Read: