नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिम्सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंकॉक रवाना हो गए हैं। इस दौरान वे थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पीएम मोदी थाई प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा के तहत थाईलैंड पहुंचे हैं। यह उनकी थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी।
प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी दी कि पीएम मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी यात्रा को लेकर पोस्ट साझा किया।
Over the next three days, I will be visiting Thailand and Sri Lanka to take part in various programmes aimed at boosting India’s cooperation with these nations and the BIMSTEC countries.
In Bangkok later today, I will be meeting Prime Minister Paetongtarn Shinawatra and…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2025
#WATCH | PM Narendra Modi arrives in Bangkok to attend the 6th BIMSTEC Summit. pic.twitter.com/M0UD413ZvI
— ANI (@ANI) April 3, 2025
My visit to Sri Lanka will take place from the 4th till the 6th. This visit comes after the successful visit of President Anura Kumara Dissanayake to India. We will review the multifaceted India-Sri Lanka friendship and discuss newer avenues of cooperation. I look forward to the…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2025
पीएम मोदी ने अपनी श्रीलंका यात्रा के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे 4 से 6 अप्रैल तक श्रीलंका में रहेंगे। यह यात्रा श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की हाल ही में हुई भारत यात्रा के बाद हो रही है। इस दौरान वे दोनों देशों के बीच बहुआयामी मैत्री संबंधों की समीक्षा करेंगे और नए सहयोग के अवसरों पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं वहां होने वाली विभिन्न बैठकों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें:
Trump Reciprocal Tariffs : ट्रंप ने भारत पर 26 फीसद टैरिफ ठोका, बोले अभी आधा ही वसूल रहे