नई दिल्ली: पीएम मोदी आज सुबह (शनिवार) तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका के लिए रवाना हो गए. अमेरिका में पीएम मोदी की स्वागत के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं, यहां न्यूयॉर्क के नसाऊ वेटरन्स मेमोरियल कोलिज़ीयम में ‘मोदी एंड यूएस प्रोग्राम’ के लिए सजाया जा रहा है. पीएम मोदी के स्वागत में रविवार को होने वाले बड़े प्रवासी कार्यक्रम में लगभग 14 हजार लोगों के आने की उम्मीद है.
वहीं आयोजकों का कहना है कि ‘मोदी एंड यूएस प्रोग्राम’ दुनियाभर में फैल रही भारतीय संस्कृति का उत्सव है. इस कार्यक्रम के आयोजक जगदीश सेहवानी ने कार्यक्रम स्थल के अंदर की एक विशेष झलक दिखाते हुए कहा कि एक ऐसा सांस्कृतिक लोकाचार जो दुनिया को एक परिवार के रूप में आभार करता है.
इस कार्यक्रम में कुल 13,200 लोग भारतीय संस्कृति विविधता का प्रतिनिधित्व करेंगे. साथ ही 500 कलाकार, 500 से ज्यादा वेलकम पार्टनर, 350 स्वयंसेवक, 150 से ज्यादा मीडिया और 40 से ज्यादा अमेरिकी राज्यों के प्रतिनिधि इसमें उपस्थित होंगे. एक अन्य प्रमुख आयोजक सुहाग शुक्ला के मुताबिक ‘मोदी एंड यूएस’ दो मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेगा. इसमें मुख्य मंच पर इकोज ऑफ इंडिया-ए जर्नी थ्रू आर्ट एंड ट्रेडिशन नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जबकि बाहरी मंच पर 117 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
आपको बता दें कि अमेरिका में भारतीय प्रवासियों की संख्या 51 लाख से ज्यादा है, जिनमें से 70 % के पास स्नातक डिग्री है जो अमेरिका के राष्ट्रीय औसत 36% से कहीं ज्यादा है. अमेरिका की कुल आबादी का महज 1.5% हिस्सा होने के बावजूद भारतीय मूल के लोग अमेरिकी टैक्स में लगभग 6% का योगदान देते हैं.
पहले अंकल, फिर पति, बनी दो बच्चों की मां, जानें इस एक्ट्रेस की दिलचस्प कहानी
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…