PM Modi फ्रांस यात्रा पूरी कर यूएई रवाना, राष्ट्रपति जायद अल नाहयान से आज करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी 2 दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद आज शनिवार (15 जुलाई) को संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो चुके है। वहीं यूएई की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे। इस बीच वे ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, रक्षा के साथ कई क्षेत्रों पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा करेंगे। साथ ही दोनों नेता द्वारा ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने का अनुमान है।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूएई दौरा संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के तहत कॉप-28 की अध्यक्षता और भारत की जी-20 समूह की अध्यक्षता में कई वैश्विक मुद्दों पर सहयोग की चर्चा करने का भी अवसर प्रदान करेगी। बता दें कि जी-20 समूह में संयुक्त अरब अमीरात विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल है।

PM मोदी अबू धाबी के लिए हुए रवाना

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट के जरिए कहा कि भारत-फ्रांस संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत करने वाली सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस को अलविदा कहा और अब अपनी यात्रा के अगले कदम के लिए अबू धाबी के लिए विमान से रवाना होंगे।

व्यापार और निवेश केंद्रित होगी यात्रा

पीएम नरेंद्र मोदी की आगामी यात्रा को लेकर यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने मीडिया से बात कर कहा कि दोनों देशों के बीच खास रिश्ते हैं। साथ ही उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की ये यात्रा व्यापार और निवेश पर केंद्रित होगी।

 

Tags

modi egypt visitmodi france visitmodi state visitmodi uae visitmodi us visit 2023modi visit to germanymodi visit to uaemodi visit uaemodi visits uaepm modi france visit
विज्ञापन