नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह घने कोहरे के बीच दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुए. वे मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में तीन युद्धपोत आईएनएस सूरत (डिस्ट्रॉयर), आईएनएस नीलगिरि (स्टील्थ फ्रिगेट) और आईएनएस वाघशीर (पनडुब्बी) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को एक्स पोस्ट में कहा, 15 जनवरी को नौसेना में तीन अग्रणी नौसैनिक युद्धपोतों को शामिल करने से रक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेता बनने के भारत के प्रयासों को मजबूती मिलेगी और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रयास बढ़ेंगे. इन जहाजों का चालू होना भारतीय रक्षा क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण कदम है.

नौसेना की दोगुनी होगी ताकत

सुबह 10:30 बजे, प्रधानमंत्री मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में तीन प्रमुख नौसैनिक जहाजों का जलावतरण करेंगे. INS सूरत, P15B गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर प्रोजेक्ट का चौथा और अंतिम युद्धपोत, दुनिया के सबसे बड़े जहाजों में से एक है. इसमें 75% स्वदेशी सामग्री है और यह अत्याधुनिक हथियार-सेंसर पैकेज और एडवांस्ड नेटवर्क सेंट्रिक क्षमताओं से लैस है. P17A स्टील्थ फ्रिगेट प्रोजेक्ट का पहला युद्धपोत INS नीलगिरि भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है.इसे उन्नत क्षमताओं, समुद्र में लंबे समय तक रहने और उन्नत स्टील्थ सुविधाओं के साथ नौसेना में शामिल किया गया है. INS वाघशिर P75 स्कॉर्पीन परियोजना की छठी और अंतिम पनडुब्बी INS वाघशिर, पनडुब्बी निर्माण में भारत की बढ़ती विशेषज्ञता का प्रतिनिधित्व करती है. इसका निर्माण फ्रांसीसी नौसेना समूह के सहयोग से किया गया है.

इस्कॉन मंदिर का करेंगे उद्घाटन

बता दें कि इसके अलावा पीएम मोदी दोपहर करीब 3:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी नवी मुंबई में स्थित श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन करेंगे. यह मंदिर 9 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें कई देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। इसके अलावा यहां एक वेद शिक्षा केंद्र, एक प्रस्तावित संग्रहालय, सभागार और उपचार केंद्र भी है.

Also read…

महाकुंभ का तीसरा दिन, करोड़ों लोगों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, भारतीय सेना दिवस आज, जानें क्यों है 15 जनवरी खास?