जी-20 समिट: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के रवाना हो गए हैं। बाली में पीएम मोदी लगभग 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के इतर वह कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वां G-20 शिखर सम्मेलन में […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के रवाना हो गए हैं। बाली में पीएम मोदी लगभग 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के इतर वह कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वां G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली के लिए रवाना हुए।
G-20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को होगा।#G20Summit
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/N4xfsXpFOz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2022
पीएम मोदी ने बाली रवाना होने से पहले एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाली, इंडोनेशिया के लिए रवाना हो रहा हूं। मुझे विभिन्न मुद्दों पर विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा। मैं एक सामुदायिक कार्यक्रम को भी संबोधित करूंगा।
Leaving for Bali, Indonesia, to take part in the G-20 Summit. I will have the opportunity to interact with various world leaders on a wide range of issues. I will also be addressing a community programme. @g20org https://t.co/lcoFLZaTtt
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2022
बता दें कि बाली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत समेत कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के इंडोनेशिया दौरे को लेकर भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया है कि पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के इतर कई नेताओं से अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। जिसमें राष्ट्रपति बाइडेन और ऋषि सुनक शामिल हैं। अभी यह तय नहीं है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से उनकी मुलाकात होगी या नहीं।
बता दें कि इंडोनेशिया के बाली में 15 और 16 नवंबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन में दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यस्थाओं का जमावड़ा लगता है। इस बार का शिखर सम्मेलन भारत के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इसके समापन समारोह में इंडोनेशिया भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपेगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव