वाराणसी. PM Narendra Modi Lanuches BJP Membership Drive In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार दोपहर वाराणसी में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बजट से जुड़ी घोषणाओं पर भी चर्चा की और केंद्र सरकार की आगामी योजनाओं के बारे में बताया. इससे पहले शनिवार सुबह पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी के साथ बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी काशी पहुंचे हैं. वाराणसी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने वाराणसी में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की.
बीजेपी सदस्यता अभियानों को आरंभ करने के अवसर पर वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे काशी से भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को आरंभ करने का भी अवसर मिला है. हमारे प्रेरणा पुंज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ होना सोने में सुहागा है. बजट के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल आपने बजट में उसके बाद टीवी पर और आज अखबारों में एक बात पढ़ी, सुनी और देखी होगी कि सरकार ने फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है. आखिर फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य का मतलब क्या है एक आम भारतीय की जिंदगी का इससे क्या लेना देना है, ये आपके लिए, सबके लिए जाना बहुत जरूरी है. जरूरी इसलिए भी है क्योंकि कुछ लोग जो हम भारतीयों के सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं, वो कह रहे हैं कि भारत के लिए ये लक्ष्य प्राप्त करना बहुत मुश्किल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि अंग्रेजी में एख कहावत होती है कि साइज ऑफ द केक मैटर्स यानी जितना बड़ा केक होगा उसका उतना ही बड़ा हिस्सा लोगों को मिलेगा. इसलिए हमने भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने पर जोर दिया है. पीएम मोदी ने कहा आज जितने भी विकसित देश हैं, उनमें से ज्यादातर के इतिहास को देखें तो एक समय में वहां भी प्रति व्यक्ति आय बहुत ज्यादा नहीं थी. लेकिन इन देशों के इतिहास में एक ऐसा दौर आया, जब कुछ ही समय में प्रति व्यक्ति आय़ ने जबरदस्त छलांग लगाई. यही वो समय था जब वो विकासशील से विकसित की श्रेणी में आ गए.
उल्लेखनीय है कि जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की, वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. रक्षा मंत्री और बीजेपी के सीनियपर नेता राजनाथ सिंह राजस्थान की राजधानी जयपुर में सदस्यता अभियान शुरू करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति इरानी अमेठी स्थित गौरीगंज में पार्टी ऑफिस से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगी.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
View Comments
Mai bjp me mamber banana chahta hu please sir Kaise ka hoga