PM Narendra Modi Lanuches BJP Membership Drive In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार दोपहर वाराणसी में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बजट से जुड़ी घोषणाओं पर भी चर्चा की और केंद्र सरकार की आगामी योजनाओं के बारे में बताया. इससे पहले शनिवार सुबह पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने उनका स्वागत किया. वाराणसी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने वाराणसी में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की.
वाराणसी. PM Narendra Modi Lanuches BJP Membership Drive In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार दोपहर वाराणसी में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बजट से जुड़ी घोषणाओं पर भी चर्चा की और केंद्र सरकार की आगामी योजनाओं के बारे में बताया. इससे पहले शनिवार सुबह पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी के साथ बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी काशी पहुंचे हैं. वाराणसी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने वाराणसी में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की.
बीजेपी सदस्यता अभियानों को आरंभ करने के अवसर पर वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे काशी से भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को आरंभ करने का भी अवसर मिला है. हमारे प्रेरणा पुंज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ होना सोने में सुहागा है. बजट के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल आपने बजट में उसके बाद टीवी पर और आज अखबारों में एक बात पढ़ी, सुनी और देखी होगी कि सरकार ने फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है. आखिर फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य का मतलब क्या है एक आम भारतीय की जिंदगी का इससे क्या लेना देना है, ये आपके लिए, सबके लिए जाना बहुत जरूरी है. जरूरी इसलिए भी है क्योंकि कुछ लोग जो हम भारतीयों के सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं, वो कह रहे हैं कि भारत के लिए ये लक्ष्य प्राप्त करना बहुत मुश्किल हैं.
In Varanasi. Speaking on various important issues. Watch. https://t.co/GjEm0nH1ys
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2019
Prime Minister Narendra Modi launches BJP's Membership Drive in Varanasi. pic.twitter.com/lD7iiB0UAW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 6, 2019
Prime Minister Narendra Modi launches a tree plantation drive in Varanasi. pic.twitter.com/Kg9EGHLPmd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 6, 2019
आज मुझे काशी से भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को आरंभ करने का भी अवसर मिला है।
हमारे प्रेरणा पुंज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ होना सोने पे सुहागा है: PM @narendramodi #BJPMembership pic.twitter.com/hEVEd1adLx
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 6, 2019
कल आपने बजट में, उसके बाद टीवी पर और आज अखबारों में एक बात पढ़ी-सुनी-देखी होगी- फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी।
आखिर फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य का मतलब क्या है, एक आम भारतीय की जिंदगी का इससे क्या लेना-देना है, ये आपके लिए, सबके लिए जानना बहुत जरूरी है: PM #BJPMembership pic.twitter.com/1hgbYCERaT
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 6, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि अंग्रेजी में एख कहावत होती है कि साइज ऑफ द केक मैटर्स यानी जितना बड़ा केक होगा उसका उतना ही बड़ा हिस्सा लोगों को मिलेगा. इसलिए हमने भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने पर जोर दिया है. पीएम मोदी ने कहा आज जितने भी विकसित देश हैं, उनमें से ज्यादातर के इतिहास को देखें तो एक समय में वहां भी प्रति व्यक्ति आय बहुत ज्यादा नहीं थी. लेकिन इन देशों के इतिहास में एक ऐसा दौर आया, जब कुछ ही समय में प्रति व्यक्ति आय़ ने जबरदस्त छलांग लगाई. यही वो समय था जब वो विकासशील से विकसित की श्रेणी में आ गए.
अंग्रेजी में एक कहावत होती है कि size of the cake matters यानी जितना बड़ा केक होगा उसका उतना ही बड़ा हिस्सा लोगों को मिलेगा।
इसलिए हमने भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने पर जोर दिया है: PM @narendramodi #BJPMembership pic.twitter.com/Pr1c1aL4Y3
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 6, 2019
उल्लेखनीय है कि जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की, वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. रक्षा मंत्री और बीजेपी के सीनियपर नेता राजनाथ सिंह राजस्थान की राजधानी जयपुर में सदस्यता अभियान शुरू करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति इरानी अमेठी स्थित गौरीगंज में पार्टी ऑफिस से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगी.