जामनगर, गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गिफ्ट सिटी में इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज लॉन्च किया, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अब USA, UK और Singapore जैसे दुनिया के उन देशों की कतार में खड़ा हो रहा है. जहां से ग्लोबल फाइनेंस को एक नई दिशा दी जाती है. साथ ही पीएम ने कहा कि मैं इस मौके पर आप सभी को और सभी देशवासियों को ढेरों बधाई देता हूँ. उन्होंने कहा कि आज भारत के बढ़ते आर्थिक सामर्थ्य, बढ़ते तकनीकी सामर्थ्य, और भारत पर विश्व के बढ़ते भरोसे के लिए, ये दिन बहुत ख़ास है, ये एक अहम दिन है. ऐसे समय में जब भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब आधुनिक होते भारत के नए संस्थान और नई व्यवस्थाएं भारत का गौरव और बढ़ा रही हैं.
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज गिफ्ट सिटी में, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण मुख्यालय भवन, का शिलान्यास किया गया है. ऐसे में मुझे विश्वास है, ये भवन अपने आर्किटैक्चर में जितना भव्य होगा, उतना ही भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के असीमित अवसर भी उजागर करेगा. इस दौरान हमें ये याद रखना होगा कि एक वाइब्रेंट फिनेटक सेक्टर का मतलब सिर्फ बदलाव तक ही सीमित नहीं होता, ये अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे प्रोफेशनल को एक बेहतर जीवन और नए मौके देने का जरिया भी है.
इसके अलावा आज भारत में रिकॉर्ड FDI आ रहा है और ये इन्वेस्टमेंट देश में नए अवसर पैदा कर रहा है. साथ ही युवाओं की आकांक्षाओं को भी पूरा कर रहा है. ये हमारी इंडस्ट्री को ऊर्जा दे रहा है, हमारी उत्पादकता को और ज्यादा बढ़ा रहा है. पीएम मोदी ने बताया कि हम स्थानीय आकांक्षा को भी महत्व देते हैं और वैश्विक सहयोग का स्थान देते हैं. ऐसे में हम एक ओर, ग्लोबल कैपिटल को वेलफेयर के लिए ला रहे हैं. वहीं, वोकल फॉर लोकल के तहत दूसरी ओर लोकल उत्पादों को ग्लोबल वेलफेयर के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं.
Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…